बुधवार, 16 अप्रैल 2025

आजमगढ़ : विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 20 हजार की ठगी।||Azamgarh: Fraud of Rs 1.20 lakh in the name of sending abroad.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 20 हजार की ठगी।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के अहरौला के मोलनापुर गांव निवासी एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना अहरौला 
क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी बृजेश राजभर ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह परिवार की गरीबी को खत्म करने के लिए खाड़ी देश में जाना चाहता था। उसके बाद उसकी ससुराल के गांव मखदूमपुर निवासी अंगद यादव से उसकी मुलाकात हुई तो अंगद ने उससे एक लाख 20 हजार रूपये की मांग की और कहा कि वहां जाने पर आठ घंटे कंपनी में काम करना है और तनख्वाह भी अच्छी है। यह सुनकर बृजेश ने अपनी दोपहिया वाहन और अपनी पत्नी के जेवरात आदि बेच कर रूपये का इंतजाम किया।उसने 40,हजार रूपये अंगद के बैंक के खाते में और 80 हजार रूपये उसे नगद दिया।उसके बाद अंगद ने उसे मुंबई से ओमान भेज दिया।शिकायती पत्र में बृजेश ने आगे कहा कि जब वह ओमान पहुंचा तो वहां कोई कंपनी नहीं थी वहां जाने पर एक शेख मिला और कहा कि जाओ काम ढूंढ कर लाओ तभी खाना और तनख्वाह मिलेगी। 15दिन तक भूखे प्यासे रहने की बाद किसी तरह से वह वहां से 13 अप्रैल को वापस घर आया। उसके अगले दिन जब वह अंगद से रूपये मांगे तो वह रूपये वापस करने के बजाय उसे जान मॉल की धमकी देने लगा। शिकायती पत्र में बृजेश ने अंगद पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह का कहना है आरोपों की पुष्टि के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से विधिसम्मत कार्यवाही पुलिस करेगी।।