लखनऊ :
प्लाट बेचने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले एक दंपत्ति ने वर्ष 2022 में अपने एक भूखंड का सौदा तय करते हुए बुजुर्ग से बीस लाख रुपये हड़प लिए, भूखंड न मिलने पर बुजुर्ग ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपित दंपत्ति गाली गलौज कर धमकी देने लगे ,थाने पर शिकायत बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली है।कोर्ट के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि शालीमार ग्राण्ड जापलिंग रोड हजरतगंज निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग के अनुसार वर्ष 2022 में उन्होंने अपने पुत्र के व्यवसाय के लिए कृष्णा नगर के विजय नगर में 11261 वर्गफिट का भूखंड का सौदा चार करोड़ में दंपत्ति अर्जुन कुमार पुत्र स्व भगवानदास व मीरा देवी पत्नी अर्जुन कुमार एवं रितेश केवलानी पुत्र अर्जुन कुमार निवासी पटेल नगर आलमबाग से तय किया था | तय सौदे के अनुसार 20 लाख रूपये दो बार में यूपीआई और आरटीजीएस माध्यम से रितेश के खाते में किये थे और बैनामे के लिए छः माह का समय दिया गया था | जिसके पश्चात उन्होंने कई बार बैनामे के लिए कहा लेकिन आरोपीगण हमेशा टरकाते रहे लेकिन जमीन का बैनामा नहीं किया जब बुजुर्ग ने अपने अनुसार भूखंड के विषय में जानकारी एकत्र की तो मालूम पड़ा कि दंपत्ति ने वर्ष 2020 में उक्त भूमि का एग्रीमेंट किसी और से कर रखा है इसके बावजूद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनसे सौदा तय कर लिया है | जिसपर बुजुर्ग अपना पैसा वापस मांगे तो दंपत्ति पहले टाल मटोल करते रहे फिर फोन पर ही भद्दी भद्दी गालियां दे धमकी देने लगे | अपने संग हुई धोखेबाजी को लेकर बुजुर्ग ने कृष्णा नगर थाने पर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की लेकिन पुलिस से कोई मदद न मिलने पर कोर्ट का सहारा लिया | कोर्ट के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी ठगी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है |