दिनदहाड़े स्कूटी सवारो ने सेल्समैन का 35 हजार का माल किया पार।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के तेलीबाग क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 5 मे दिनदहाड़े स्कूटी सवार युवकों ने सेल्समैन का 35 हजार का माल लेकर भाग निकले । सेल्समैन ने पीछा किया लेकिन बदमाश चकमा देकर भागने मे सफल रहे । घटना के दौरान सेल्समैन वाहन खड़ा कर के दुकानदार को माल दे रहा था।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार पंकज शर्मा थाना आशियाना क्षेत्र रुचिखण्ड मे परिवार के साथ रहते है। दुकानों पर सेल्समैन का काम करते है।
पंकज ने बताया कि रविवार को माल लेकर मार्केट मे देते हुए लगभग दस बजे वृन्दावन योजना सेक्टर 5 सुदामा ट्रेडर्स के पास चौरसिया पान की दुकान के समान अपनी बाईक सड़क किनारे खड़ी कर के माल देने लगा इतने मे नजर हटते स्कूटी सवार दो युवकों ने गाड़ी पर रखे 35 हजार का माल लेकर भागने लगे शोर मचाकर पीछा किया लेकर बदमाश चकमा देकर भाग निकले।
इस समय थाना मे एक ग्रुप है जो सिगरेट सेल्समैनो को टारगेट कर मौका पाकर कीमती सिरेगट पार कर देते है। इससे पहले मोमेंट सिगरेट सेल्स मैन की साथ घटना हुई थी।
घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।