लखनऊ:
दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या,चेहरे पर लिखा 420,तीन गिरफ्तार।।
◆रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर पर मिला था शव,गिरफ्तारी में पुलिस की चार टीमे थी लगी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर इलाके में बीते रविवार दो व्यक्तियों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर हमलावरों ने चेहरे पर 420 लिख दोनों के शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार पूछताछ कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
DCP पूर्वी शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को थाना गोमती नगर क्षेत्र ग्वारीगॉव रेलवे पटरी के किनारे कूड़े की ढ़ेर मे मिले दो मजदूरों के शव मामले का खुलासा करते हुए गठित पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद हुआ है।
मृतक युवक की पहचान राम सवोर निवासी कैसरगंज बहराइच जो लखनऊ मे रहकर मजदूरी करता था। मृतक की पत्नी वन्दना कुमारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर घटना खुलासा करने के लिए चार टीमे गठित की गई थी।।
◆इस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 20.04.2025 को थाना गोमतीनगर के विरामखण्ड में मिले एक अज्ञात शव व एक घायल व्यक्ति मिले की सूचना थाना गोमतीनगर को प्राप्त हुई।
प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनो को अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। शव की शिनाख्यत का प्रयास किया गया तो एक का नाम रामसवोर पुत्र जोधे निवासी कैसरगंज के रूप में हुई तथा दूसरे की राकेश के रुप मे शिनाख्त हुई है।
घटना के सफल अनावरण हेतु तत्काल उच्चाधिकारी गण द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया एवं घटना के अनावरण हेतु 04 टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को चैक किया गया तथा प्राप्त सीसीटीवी फूटेज एवं अन्य साक्ष्य व मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 21.04.2025 को तीन आरोपियों को रेलवे ट्रैक के पास झाडियों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारो की निशांदेही पर घटनास्थल से आलाकत्ल (एक बैट, एक डण्डा), रस्सी व बेल्ट, प्लास्टिक की एक बोतल में कालारंग का तरल पदार्थ बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों का नाम
मोहती कुमार ऊर्फ ललई,शिवराज ऊर्फ शिवा, सीतापुर के रहने वाले है तीसरा आपरोपी का नाम रामदेव ऊर्फ महादेव निवासी जमालपुर सरपतहा जौनपुर के रहने वाला है। तीनो घटना स्थल के पास गोमतीनगर लखनऊ मे रहकर मजदूरी करते है।तीने के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
◆चोरी के शक में मजदूरो की पीटकर उतारा मौत के घाट।
गिरफ्तार तीन हत्या आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि मृतक राम सवोर व मृतक राकेश शराब के नशे में रात्रि में चोरी की नियत से घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने कोशिश करते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर लिया गया था ।
◆मारपीट कर चेहरे पर लिखा 420।।
आरोपियों ने मृतकों पकड़ कर सबक सिखाने के नाम पर मार पीट कर मरणासन्न कर रेलवे पटरी किनारे ले जाकर चेहरे पर काले पेन्ट से रंगकर 420 लिखकर झाडियों में फेक भाग गए थे। सुबह राहगीरों द्वारा 112 पर सूचना दी गयी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा दोनो घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस टीमतीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते हुए जेल भेज दिया।