मऊ :
शिक्षक की मृत्योपरांत पत्नी को एसबीआई ने दिए 50 लाख का चेक।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक शिक्षक महेन्द्र सोनकर की पत्नी मालती देवी को पचास लाख रुपए चेक बतौर बीमा धनराशि प्रदान किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान मृतक शिक्षक के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बलिया के मुख्य प्रबंधक गंगा धर साहू ने मृतक शिक्षक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बैक में सेलरी खाता होने के कारण शिक्षक की पत्नी को पचास लाख की धनराशि प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रांच शाखा के प्रबंधक आषुतोष कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का सेलरी खाता एसबीआई में होने पर दुर्घटना की दशा में कर्मियों के आश्रितों को 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मुफ्त और बिना कोई प्रीमियम भरे बैंक की ओर से दिया जाता है। इस दौरान सेलरी खाता के अन्य लाभों व योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर माशिसं जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य बापू इंटर कालेज रविन्द्र राम, बीआरसी सहायक शशांक राय , अनुप यादव,कन्हैया राम, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक राय ने किया ।