रविवार, 27 अप्रैल 2025

लखनऊ :छ: महीने बाद जहरखुरानी का शिकार महिला का FIR दर्ज।।Lucknow: FIR registered against woman who was victim of poisoning after six months.||

शेयर करें:
लखनऊ :
छ: महीने बाद जहरखुरानी का शिकार महिला का FIR दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाने पर पहुंची एक महिला ने छः माह पूर्व सितम्बर माह में यात्रा दौरान बेटे को नशीला पदार्थ खिला सारा सामान चोरी करने का आरोप लगा शिकायत की है | पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है | आलमबाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि पक्का बाग कानपुर बाईपास थाना ठाकुरगंज निवासी
नूरूस सबाह पत्नी हबीब आले हसन के अनुसार उनका बेटा शबीब अहमद शाजी अपने मित्र आदित्य यादव के साथ बीते वर्ष सितम्बर माह में दिल्ली साकेत स्थित सिटी मल के एप्पल स्टोर से लैपटाप, आईपैड, एंव अन्य इलेट्रिक सामान खरीदारी कर गाजियाबाद कौशाम्बी बस अड्डे से बस सांख्य यूपी 33 एटी 2471 साहिबाद डिपो से लखनऊ के लिए चला था वहीं एक अन्य युवक भी बस में चढ़ा था उसने उनके बेटे को बस खाने के लिए ऑफर भी किया था | पीड़ित माँ के अनुसार सुबह उन्होंने अपने बेटे के मोबाईल पर फोन भी किया घंटी बजी और फिर फोन बंद आने लगा थोड़ी देर बाद ही पीड़िता के मोबाईल पर मैसेज भेज एटीएम कार्ड का पीन माँगा गया जिसपर आशंका होने पर पीड़िता आलमबाग बस स्टैंड पहुंची तो उसका बेटा बस में अचेत अवस्था में मिला और उसके सारे सामान गायब थे | पीड़िता ने बस कंडेक्टर विवेक यादव से पुछा तो परिचालक ने बताया कि इटावा पहुँचने पर उनके बेटे के मुंह से झाग निकल रहा था। जिसपर पीड़िता अपने बेटे को इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया | पीड़िता के अनुसार उसने घटना की जानकारी आलमबाग पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस अपने क्षेत्र की घटना न होने की बात कह उसे टरकाती रही जबकि उसके बेटे के द्वारा ख़रीदा का सारा सामान और एटीएम के द्वारा 25 हजार रुपये नगद चोरी हो गए है | आलमबाग प्रभारी निरीक्षक के अनुसार शुक्रवार को पीड़िता की शिकायत मुकदमा दर्ज कर शातिर को तलाशा जा रहा है |