लखनऊ :
महिला परिचालक पद हेतु 6150 महिला अभ्यर्थियों ने किया आवेदक।
दो टूक : उ०प्र० परिवहन निगम में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन एवं उ०प्र० कौशल विकास मिशन तथा एन०सी०सी० एन०एस०एस०,स्काउट गाइड संस्था के माध्यम से महिला परिचालकों के 05 हजार पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए निर्धारित तिथि तक कुल 6150 महिला अभ्यर्थियों ने आफलाइन एवं आनलाइन माध्यम से आवेदन किया।
यह जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी श्री मासूम अली सरवर ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से 05-05 क्षेत्रों का क्लस्टर बनाते हुए 04 चरणों में परिचालक पद हेतु इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को निर्धारित अर्हता एवं योग्यता के आधार पर रोजगार मेले में आवेदन किये जाने तथा उ०प्र० परिवहन निगम की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन का विकल्प प्रदान किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि रोजगार मंे महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो सके।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह