बुधवार, 2 अप्रैल 2025

लखनऊ : डॉ०अखिलेश दास की 64 वीं जयन्ती पर बीबीडी ग्रुप ने सेवा संकल्प के रूप में मनाया।||Lucknow : On the 64th birth anniversary of Dr Akhilesh Das, BBD Group celebrated it as a Seva Sankalp.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
डॉ०अखिलेश दास की 64 वीं जयन्ती पर बीबीडी ग्रुप ने सेवा संकल्प के रूप में मनाया।
दो टूक : बीबीडी ग्रुप के संस्थापक पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लखनऊ के मेयर रहे डॉ० अखिलेश दास गुप्ता की 64 वीं जयन्ती पर बीबीडी ग्रुप ने मंगलवार को राजधानी में सेवा संकल्प के रूप में मनाया।।
विस्तार:
डॉ० अखिलेश दास द्वारा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किये गये हैं। बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप को विश्वस्तरीय बनाने, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, समाज सेवा के क्षेत्र में उनका जो सपना था वह आज साकार हो रहा है। उनकी प्रेरणा से बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता और बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट श्री विराज सागर दास द्वारा लोगों के लिए तमाम निःशुल्क सेवाएं आज संजीवनी बन चुकी हैं। धार्मिक विरासत की पहचान ऐतिहासिक गणेश महोत्सव बन चुका है। बीबीडी ग्रुप अपने समाजसेवा के संकल्प के तहत जहां सर्दियों में शहर के प्रत्येक चैराहों पर अलाव जलवाने, गरीबों को कम्बल वितरण करने, तपती गर्मियों में प्याऊ लगवाकर ठंडे पानी से लोगों की प्यास बुझाने और समय- समय पर भण्डारे का आयोजन कर भोजन वितरण के कार्यक्रमों के जरिए समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कहना अतिशयोक्ति न होगा कि समाजसेवा ही बीबीडी ग्रुप का एकमात्र ध्येय है।

जयन्ती के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली एवं लखनऊ के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद् व खेल जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों, बीबीडी परिवार के सभी सदस्यों ने डॉ० अखिलेश दास गुप्ता जी को श्रद्धा के साथ याद किया ।

जयन्ती कार्यक्रमों में शामिल होकर श्री विराज सागर दास ने कहा कि हमारा प्रयास है कि डा0 अखिलेश दास जी के नाम को और अपने बाबा पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 बाबू बनारसी दास के नाम को लेकर आगे जाऊं। लखनऊ को शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में भारत ही नहीं विश्व में आगे ले जायें इसके लिए बीबीडी ग्रुप के जरिए काम कर रहे हैं इसके लिए आप सबका हमें प्यार चाहिए। आप लोग हमसे जुड़े हैं इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। हमारे पिताजी का एक ही लक्ष्य था कि कैसे लखनऊ की जनता की सेवा करें, शिक्षा के क्षेत्र में, खेल के क्षेत्र में कैसे आगे ले जायें। चाहे मेयर रहे हों, बैडमिंटन अकादमी बनायी, हम उनकी प्रेरणा से अखिलेश दास फाउण्डेशन के माध्यम से काम कर रहे हैं आप सभी  लोग हमसे जुड़  हैं आप लोगों के प्यार से हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।


सायं 55 पुराना किला में डॉ० अखिलेश दास फाउण्डेशन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से श्री विराज सागर दास ने डॉ० अखिलेश दास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास, वाइस प्रेसीडेंट श्रीमती देवांशी दास एवं सुश्री सोनाक्षी दास, मुख्य अधिशासी निदेशक, बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप, श्री आर0 के0 अग्रवाल सहित बीबीडी परिवार के तमाम सदस्य मौजूद रहे। डॉ० अखिलेश दास गुप्ता जी की जयन्ती के मौके पर अपरान्ह मेडिकल कालेज चैराहे पर श्री अनूप कनौजिया द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। तदुपरान्त अपरान्ह परिवर्तन चैक चैराहे पर श्री कमल बाल्मीकि द्वारा भण्डरा, मुंशी पुलिया चैराहे पर श्री स्पर्श दरबारी द्वारा विशाल भण्डारा, नीरा अस्पताल अलीगंज में श्री महेश राठौर द्वारा मरीजों एवं तीमारदारों को भोजन एवं फल वितरण, संत मदर टेरेसा आश्रम सप्रू मार्ग हजरतगंज में जयश्री प्रिया गुप्ता द्वारा फल वितरण किया गया। इसके उपरान्त सायं बीबीडी यूनिवर्सिटी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लखनऊ के सिख समुदाय द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्री विराज सागर द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर अरूण गुप्ता, राजू बाजपेयी, कैलाश पाण्डेय, श्रीमती बंदना राज अवस्थी, राजू दीक्षित पार्षद, अमित चैधरी पार्षद, पूर्व पार्षद पी0एस0 जायसवाल, श्रीमती शान बख्शी, श्रीमती आशा मौर्या, सुश्री प्रिया गुप्ता, उमा गुप्ता, कमलेश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, अनूप कनौजिया, महेश राठौर, सुबोध श्रीवास्तव, सुशील दुबे, विजय दीक्षित, ए0के0 अंकुर, श्रीमती चन्द्रा रावत, ऊषा बाल्मीकि, डा0 वैशाली कुशवाहा, श्री सुनील गुप्ता, डा0 धनंजय गुप्ता, विवेक यादव एवं  अशोक सिंह आदि सैंकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा शहर में जगह जगह डा0 अखिलेश दास को याद किया गया।