मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर :सेना के जवान का मोबाइल व बैग चोरी, खाते से उड़ाए 66 हजार रुपये।||Ambedkar Nagar:Army soldier's mobile and bag stolen, Rs 66,000 withdrawn from his account.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सेना के जवान का मोबाइल व बैग चोरी, खाते से उड़ाए 66 हजार रुपये।
।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अंबेडकरनगर भारतीय थल सेना के जवान का मोबाइल और बैग चोरी कर शातिर ने खाते से 66 हजार रुपये उड़ा दिए। मामले में साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।गाजीपुर जिले के रहने वाले अंबुज यादव पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में इनकी तैनाती अकबरपुर में हैं और पुरानी तहसील के निकट रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि भारतीय थल सेना में कार्यरत उनके बड़े भाई नीरज यादव गत छह मार्च को उनसे मिलने आए थे। मिलने के बाद जब वह अकबरपुर रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने के लिए ट्रेन में बैठे, उसी दौरान एक व्यक्ति ने पास आकर मुरादाबाद की ट्रेन के बारे में पूछताछ की।बातचीत करते हुए वह व्यक्ति, नीरज के मोबाइल की स्क्रीन पर पैनी निगाह गड़ाए रहा और मौका पाकर उनका फोन का अनलॉक पैटर्न देख लिया। थोड़ी देर बाद, भीड़ का फायदा उठाकर उस व्यक्ति ने जवान का मोबाइल फोन और बैग चोरी कर लिया। बैग में एटीएम कार्ड, नकद राशि और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखा हुआ था।
कुछ घंटों के भीतर फाेनपे एप के जरिए खाते से डिजिटल ट्रांसफर और एटीएम से पैसे की निकासी कर ली गई है। जब जांच की गई तो पाया गया कि कुल 66 हजार रुपये की निकासी की गई है। इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।