गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

लखनऊ : किशोर को डरा धमका कर पैसा लेने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow : 7 accused who threatened a teenager and took money from him have been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
किशोर को डरा धमका कर पैसा लेने वाले 7 आरोपी  गिरफ्तार।।
◆किशोर से पैसे लेकर लग्जरी शौक कर रहे थे पूरा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना कृष्णा नगर इलाके मे रहने वाले एक किशोर छात्र को डरा धमका कर लाखों रुपए ऐंठने वाले आधा दर्जन सहपाठियों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया।
सहपाठियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद चार पहिया वाहन समेत डरा धमका कर लिये गये रूपयों से खरीदी गये 01 अदद मो०सा० बुलेट, 01 अदद केटीएम, 01 अदद स्कूटी जूपिटर, 01 अदद आईफोन, 01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग बरामद हुआ। और कब्जे से कुल 01 लाख 49 हजार रुपये बरामद।
विस्तार
थाना कृष्णा नगर इस्पेक्टर पी के सिंह ने  जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र अली नगर सुनहरा निवासी चन्द्रभान की तहरीर सूचना पर दिनांक 08.04.2025 को  तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0-0157/2025 धारा 119 (1)/115(2)/352/351(2) भारतीय न्याय संहिता कोतवाली कृष्णानगर कमि० लखनऊ, बनाम - 07 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध बाबत नामित अभियुक्तगण द्वारा वादी के पुत्र को मारपीट एवं डरा धमका कर कई बार में कुल 12,50,000/-रूपये ले लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमें गठित की गयी। जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, सीडीआर अवलोकन, ग्राउण्ड सूचना की सहायता से घटना में संलिप्त 07 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। 03-पंजीकृत/अनावरित अभियोग-
01- मु0अ0सं0-0157/2025 धारा 119 (1)/115(2)/352/351(2) भारतीय न्याय संहिता कोतवाली कृष्णानगर कमि० लखनऊ।