मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

गोण्डा- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं का 7 बिंदुओं का मांगपत्र बीईओ को सौंपा

शेयर करें:
गोण्डा- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष आईपी सिंह के नेतृत्व में परसपुर ब्लाक के शिक्षक समस्याओं का 7 बिंदुओं का मांगपत्र बीईओ एसके सिंह को सौंपा। अध्यक्ष ने बताया की बीईओ ने समस्त बिंदुओं को शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया है। मौके पर नन्द कुमार सिंह, तिलकराम वर्मा, जितेन्द्र सिंह, राहुल पाण्डेय, उपेन्द्र कुमार सिंह, विष्णु शंकर तिवारी, प्रभात यादव, सुनील यादव, अनुज कुशवाहा, राजबहादुर, प्रेम कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

---मांगपत्र के बिन्दु---
(1) पात्र शिक्षक- शिक्षिकाओं के चयन वेतनमान की पत्रावली बीईओ आफिस में काफी समय से लंबित है। नवीन शासनादेश के पूर्व पत्रावली ऑफलाइन जाती रही है तथा नवीन शासनादेश के क्रम में सम्बन्धित पत्रावलियां ऑनलाइन भेजी जानी है। अतः आवश्यक कार्यवाही करते हुए पत्रावलियां निस्तारित करें।
(2) विभिन्न शिक्षक- शिक्षिकाएं परिस्थितिवश अचानक स्वास्थ्य खराब होने की दशा में विद्यालय में कभी- कभी समय से उपस्थित नही हो पाते हैं, जिसके चलते तत्काल विद्यालय में सूचना भी नहीं दे पाते है। विभागीय नियमानुसार चिकित्सा अवकाश आनलाइन आपके पास भेजते हैं, ऐसे महत्वपूर्ण प्रकरण आपके स्तर पर काफी दिनों तक लम्बित रहते है तथा आनलाइन उपस्थिति भी आपके स्तर पर लंबित होने के कारण आये दिन विद्यालय पर सम्पूर्ण शिक्षकों की उपस्थिति लाक करने में तकनीकी कारणों के चलते बाधा उत्पन्न होती है। इस मामले को शिक्षक व शिक्षाहित में विभागीय नियमानुसार निस्तारित करते रहने का कष्ट करें।
(3) आये दिन विकासखण्ड परसपुर के शिक्षकों के द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि कुछ विद्यालयों में बीईओ के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से बीईओ के द्वारा दोहरा व्यवहार किया जाता जाता है जो नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है। निवेदन है कि शिक्षक व शिक्षाहित में शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति समानता का व्यवहार करें।
(4) निरीक्षण के दौरान आपके द्वारा सीधे प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित न करते हुए सम्बन्धित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो कि शिक्षक हित का कार्य है। निवेदन है कि शिक्षकों की समस्याओ से अवगत होने हेतु आफलाइन स्पष्टीकरण मांगे जाए।
(5) विद्यालय अवलोकन के दौरान पंचायत विभाग द्वारा अन्य संस्था द्वारा कराए गए मरम्मत/निर्माण/कायाकल्प स्वच्छताकर्मी की विद्यालय में उपस्थिति आदि का अवलोकन करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग से अनुरोध करें।
(6) विगत वित्तीय वर्षों में पंचायत विभाग द्वारा सम्बन्धित विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं के तहत कराये गये कार्यों की सूची सम्बन्धित विद्यालयों को दिलवाए जाने का कष्ट करें जिससे विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के आवश्यक कार्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कम्पो़जिट ग्रान्ट से कराया जा सके, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता न होने पाये।
(7) विद्यालय में अनवरत फल एवं मध्यान्ह भोजन योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य के संचालन हेतु उपभोग के आधार पर फल वितरण की धनराशि व कन्वर्जन कास्ट की धनराशि सम्बन्धित विद्यालयों के खातें में समय से प्रेषित करवाने का कष्ट करें जिससे उपर्युक्त योजनाओं के अनवरत संचालन में शिक्षकों का व्यक्तिगत रूप से आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।