मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

मऊ : पंजाब से बिहार ले जा रहे 774 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।||Mau: Smuggler arrested with 774 boxes of illegal English liquor being taken from Punjab to Bihar.||

शेयर करें:
मऊ : 
पंजाब से बिहार ले जा रहे 774 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम बीती रात स्थानीय थाना क्षेत्र मतलुपुर मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब एक ट्रक से बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे पता चला कि पंजाब से  बिहार ले जा रहा था। बरामदगी के आधार चालक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्र की जा रही है।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध  चलाए जा रहें अभियान  के क्रम में मऊ पुलिस  को उस वक़्त बड़ी सफलता हाथ लगी  जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक संदेहास्पद ट्रक को रोकने की कोशिश कि तो  ड्राइबर ट्रक लें कर भागने लगा  पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रुकवाया। जाँच के दौरान ज़ब पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटवाया तो देखा कि उक्त ट्रक में  पशुओं का चारा चुन्नी व मुगफली की बोरियां लदी हुई है। ज़ब इन बोरियों को पुलिस ने हटावा तो पुलिस के होश पाख्ता हो गयें जिसमे ब्लू व्हेल और मैकडावल नामक अंग्रेजी शराब की कुल 774 पेटी  शराब थी जिसकी अनुमानित धनराशि लगभग 60 लाख बताई गयी।  

बताया जाता है कि जनपद मऊ के मतलुपुर मोड पर थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी तभी उक्त संदेहास्पद ट्रक दिखाई पड़ा।  जिसमें  60 लाख रूपये मूल्य का 774 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। 
पुलिस अधीक्षक इलामारन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पंजाब निर्मित शराब को ट्रक में लोड कर बिहार लें जाया जा रहा था। जिसमें एक युवक को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही हैं और इस बात का पता लगाया जा रहा हैं कि अबैध कारोबार में  कितने सफ़ेद पोस लोग शामिल हैं।  इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी पकड़े वाले पुलिस के जवानों की पीठ थपथपाई।