मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

अम्बेडकर नगर : बदमशो ने महिला को बंधक बनाकर घर लाखों के जेवरात एवं नगदी की चोरी।||Ambedkar Nagar: Crooks held a woman hostage and stole jewellery and cash worth lakhs from her house.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
बदमशो ने महिला को बंधक बनाकर घर लाखों के जेवरात एवं नगदी की चोरी। 
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के थाना आलापुर क्षेत्र में रविवार रात तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर कमरे में सो रही महिला को बंधक बनाकर इतमीनान अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात एवं नगदी  लूट लिए। सोमवार सुबह महिला के सास-ससुर व परिवार के अन्य लोगों को घटना की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुचकर छानबीन शुरु कर दी।
 विस्तार: 
थाना आलापुर क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात 30 वर्षीय महिला घर के पिछले हिस्से में बने कमरे में सो रही थी। उसके सास-ससुर और दो देवर बरामदे में सोए हुए थे। महिला का पति चंडीगढ़ में काम करता है। महिला के अनुसार देर रात तीन लोग उसके कमरे में घुस आए। मुंह दबाकर उससे अलमारी और बक्से की चाबी ले ली। इसके बाद साड़ी उतारकर सिलाई मशीन के स्टैंड से उसके हाथ बांध दिए और ब्लाउज का कपड़ा मुंह में ठूंस दिया। चार्जर की केबल को गले पर कस दिया।बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला खोलकर करीब छह हजार रुपये नकद, महिला व उसकी सास के सोने-चांदी के करीब डेढ़ लाख के जेवर समेट लिए। जाते समय सिर पर प्रहार कर महिला को बेहोश कर दिया। इसके बाद क्या हुआ उसे कुछ पता नहीं। सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे सास की नींद खुली तो वह कमरे में पहुंचीं, जहां बहू को निर्वस्त्र पाया। उसपर सिलाई मशीन पड़ी हुई थी। सिर, गले, पीठ व पेट पर चोट के निशान भी थे।
एएसपी पूर्वी श्यामदेव, सीओ आलापुर आरबी सिंह, थाना प्रभारी ने पीड़िता व परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की। वहीं गांव और परिवार के लोग दबी जुबान में महिला से दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे हैं।महिला के ससुर ने तहरीर में दुष्कर्म की बात नहीं लिखी है।सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस पीड़िता और उसके परिवार के सभी लोगों को थाने ले गई। सुबह से शाम तक अलग-अलग दौर में पूछताछ होती रही। महिला पूछताछ में निर्वस्त्र करने की बात तो स्वीकार कर रही है, लेकिन दुष्कर्म की बात स्पष्ट नहीं कह रही है। महिला का कहना है कि बेहोश होने के बाद उसके साथ क्या हुआ, कुछ पता नहीं। पुलिस उसके बयान के आधार पर जांच कर रही है।पीड़ित परिवार खेती-बाड़ी और मजदूरी के सहारे ही है। महिला के ससुर खेती करते हैं। महिला भी कुछ समय से सिलाई-कढ़ाई का काम कर परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार का प्रयास कर रही है। दो देवर अभी पढ़ाई कर रहे हैं।महिला से हुई पूछताछ में लूट, मारपीट और निर्वस्त्र की बात सामने आ रही है। तहरीर में दुष्कर्म की बात नहीं है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।