रविवार, 6 अप्रैल 2025

अम्बेडकर नगर : साइबर क्राइम सेल टीम ने ठगी की रकम पीड़ित के खाते में कराया वापस||Ambedkar Nagar : Cyber ​​Crime Cell team got the defrauded amount returned to the victim's account.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
साइबर क्राइम सेल टीम ने ठगी की रकम पीड़ित के खाते में कराया वापस ।।
 ।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :.अम्बेडकरनगर साइबर ठग ने एक युवक के खाते से 10 हजार रुपये पार कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की तो पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक के खाते में संबंधित रकम वापस करा दी। साथ ही युवक को जागरूक भी किया। महरुआ थाना क्षेत्र के चक्रसेनपुर निवासी अमरदीप वर्मा पुत्र रामभुवन वर्मा ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह उसके पापा का दोस्त बोल रहा है। तुम्हारे पापा ने मेरे यहां काम किया था, जिसके एवज में उन्हें 10 हजार रुपये देने हैं। पीड़ित के अनुसार वह उसके बहकावे में आ गया और अपना नंबर दे दिया। इसके बाद साइबर ठग ने उसकी मोबाइल पर 20 हजार रुपये फेक क्रेडिट होने का मैसेज भेज दिया। इसी दौरान साइबर ठग ने गलती से ज्यादा रकम चले जाने की बात कहकर 10 हजार रुपये वापस करने को कहा। पीड़ित ने विश्वास कर साइबर ठग के खाते में 10 हजार रुपये वापस कर दिया। बाद में जब उसने अपने बैंक खाते की जांच की तो साइबर फ्राड होने की जानकारी मिली। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बेनिफिशियरी के खाते फ्रीज कराए। इसके बाद पीड़ित का 10 हजार रुपये उसके खाते में वापस करा दिया गया।