अम्बेडकरनगर :
गेहूं की फसल में लगी आग,खड़ी फसल जलकर हुई राख।।
◆सूचना पर तत्काल नुकसान का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी, दिए निर्देश।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के तहसील अकबरपुर में गेहूं की फसल में लगी आग की सूचना पर तत्काल नुकसान का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने प्रभावित किसानों के नुकसान का सत्यापन संबंधित लेखपालों एवं अन्य कार्मिकों के माध्यम से तीव्र गति से कराकर कृषकों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसान भाइयों एवं स्थानीय निवासियों से अपील की, कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरतें, गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं को रोकने हेतु सतर्क रहें। खेतों में पराली अथवा सूखी घास को किसी भी दशा में न जलाएं, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन, पुलिस को दें।