अम्बेडकरनगर :
पूर्व विधायक ने कोर्ट में महिला गवाह को दी धमकी,रिपोर्ट दर्ज।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : यूपी के अम्बेडकर नगर जिले के जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक और बाहुबली नेता पवन कुमार पांडेय ने पेशी के दौरान कोर्ट के अंदर ही गवाह को धमकी दे डाली। कोर्ट के अंदर पूर्व विधायक ने गवाह से कहा, तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा देंगे। यह सुनते ही कोर्ट में हड़कंप मच गया। गवाह ने इसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गवाह की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
पूर्व विधायक पवन कुमार पांडेय की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। न्यूज-18 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अकबरपुर कोतवाली के महमदपुर निवासी पूर्व विधायक पवन कुमार पांडेय पुत्र जगमोहन पांडेय मौजूदा समय में धोखाधड़ी के मामले में जेल में निरुद्ध हैं। अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के हरीपुर परसावां निवासनी किरन सिंह पत्नी दुर्गेश सिंह धोखाधड़ी के मामले में गवाह हैं। किरन सिंह का आरोप है कि उन्हें गवाही न देने के लिए धमकाया जा रहा है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने कहा कि 17 मार्च को अकबरपुर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। प्रार्थिनी पीछे खड़ी थी, उस समय पूर्व विधायक और बाहुबली पवन कुमार पांडेय भी पीछे खड़ा था। उसने पहले तो समझौते को लेकर दबाव बनाया। इसके बाद कान में आकर धमकी देते हुए बोला, तुम्हे तुम्हारी औकात दिखा देंगे। प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि नामजद तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
*कौन हैं बाहुबली नेता पवन*
पवन पांडेय बाहुबली नेता और पूर्व विधायक हैं। इन दिनों अंबेडकरनगर के जिला कारागार में बंद हैं। उन पर कई प्रदेशों में दर्जनों केस दर्ज हैं। पवन कुमार अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके रितेश पांडेय के चाचा हैं। पवन पांडेय का नाम बाबरी मस्जिद विध्वंस कांड में भी शामिल रहा है।