अम्बेडकरनगर :
घर से भागकर युवतियों ने किया विवाह ,समलैंगिक शादी बनी चर्चा का विषय।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार दो युवतियों ने आपस मे शादी रचाते हुए पति पत्नी के रूप में रहने का मामला प्रकाश मे आया है। समलैंगिक विवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जनपद के सम्मनपुर व जलालपुर क्षेत्र से दो युवतियां अचानक गायब हो गयी थी। परिजनों के शिकायत पर सम्मनपुर थाना क्षेत्र के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी व जलालपुर क्षेत्र से गायब युवती के पिता की शिकायत पर जलालपुर में बहला फुसलाकर कर भगा लेजाने का मामला दर्ज था। पुलिस की छानबीन व तलाश में दोनों युवतियां स्थान बदलती रही लेकिन बरेली जनपद से पुलिस ने बरामद कर लिया और दोनों ने पुलिस के सामने एक दूसरे के साथ पति पत्नी के रूप में रहने का खुलासा कर सब को चौंका दिया। जलालपुर की युवती ने खुद को पति व सिंदूर लगाये सम्मनपुर की युवती को खुद को पत्नी बताया। पुलिस ने दोनों को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।