मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर : सूर्य की तपिश उफान पर गर्मी,गर्म हवा के थपेड़ों ने जन-जीवन किया बेहाल ।||Ambedkar Nagar : The heat of the sun is at its peak, the hot winds have made life miserable.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
सूर्य की तपिश उफान पर गर्मी,गर्म हवा के थपेड़ों ने जन-जीवन किया बेहाल ।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :  मौसम लगातार बदल रहा है। दिन में तेज गर्मी तो रात में हल्की ठंडक है। हालांकि पिछले तीन दिनों से लगातार चटक धूप निकलने से तापमान तेजी के साथ बढ़ रहा है। तपिश के बीच चल रही गर्म हवा लोगों को बाहर निकलने से रोक रही है। सोमवार को पूरा दिन तेज गर्मी के साथ गर्म हवा का कहर बना रहा है।ऐसे में शहर की सड़क व प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शाम को हवा थमने के साथ तेज उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिक अगले तीन दिनों तक तापमान बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। सोमवार दिन की शुरुआत ही तेज धूप के साथ हुई। सुबह के आठ बजे ही तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया था। इसके बाद जैसे जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे तापमान में भी इजाफा होना शुरू हो गया।दोपहर के एक बजे तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस हो गया था। इस कारण दिन के समय लोग घरों से बाहर कम ही निकले, जो लोग बाहर निकले भी वह गर्म हवा के थपेड़ों से बचने के लिए मुंह, हाथ व सिर को ढंके रहे। शाम तक गर्मी का प्रकोप बना रहा। ऐसे में न्यूनतम तापमान के बढ़ने का सिलसिला भी तेज हो गया है।
दिन का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो रविवार के मुकाबले दो डिग्री अधिक था। हवा करीब 11 से 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। रात के समय भी गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है। शहर के तमाम इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर एसी, कूलर व अन्य उपकरणों की खरीद तेज हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन तापमान इसी तरह बना रहेगा, इसके बाद मामूली राहत मिल सकती है।गन्ना रस, खीरा-ककड़ी का ले रहे सहारा दिन में चटक धूप के कारण हो रही गर्मी से बचाव के लिए लोग गन्ना रस, खीरा ककड़ी का सहारा ले रहे हैं। शहर के शहजादपुर, टांडा मार्ग, बसखारी मार्ग समेत अन्य स्थानों पर पिछले कुछ दिनों में ठेले और गन्ना रस की गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। बड़ी संख्या में लोग यहां पर रुककर शरीर को ठंडक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर ठेलों पर सफाई व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में यह लापरवाही सेहत भी बिगाड़ सकती है।