रविवार, 27 अप्रैल 2025

अम्बेडकर नगर : स्कूल में छात्र गुटों मे हुई चाकूबाजी,एक छात्र जखमी,रिपोर्ट दर्ज।||Ambedkar Nagar: Knife fight between student groups in school, one student injured, report filed.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : स्कूल में छात्र गुटों मे हुई चाकूबाजी,एक छात्र जखमी,रिपोर्ट दर्ज।||
◆अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सेंटपिटर्स स्कूल का है मामला।
।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर मे स्थित प्रतिष्ठित स्कूल में चाकू बाजी की खबर सामने आई है एक 10 वीं का छात्र चाकू लगने से घायल हुआ है। पिता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु की है। 
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र मे स्थित एक निजी स्कूल मे पढ़ने वाले छात्रों में मामूली सी बात में छात्रों के दो गुटों मे मारपीट के दौरान एक छात्र चाकू लगने से लहूलुहान हो गया। स्कूल प्रशासन ने आनन फानन मे घायल छात्र को अस्पताल मे भर्ती कराया और घटना की सूचना परिजनों को दी। घायल छात्र कक्षा दसवीं का क्लास का छात्र है और क्लास का मॉनिटर है शिक्षक की अनुपस्थिति में निर्देशानुसार कार्य कर रहा था। लेकिन आरोपी छात्र A और B बार-बार निर्देशों का उलंघन कर रहे थे मना करने पर गाली गलौज करने लगे और चाकू से मॉनिटर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।
 अब सवाल यह है कि विद्यालय में शार्प वेपन पहुंचा कैसे और क्या विद्यालय में अनुशासन के लिए कोई स्थान नहीं है या विद्यालय प्रशासन लापरवाह है।
हालांकि अभिभावकों में इस कृत्य को लेकर भय व्याप्त है और सेंटपिटर्स स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं है।
फिलहाल अकबरपुर पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।