मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर : चैत्र नवरात्र में गौ-पूजन विशेष कार्यक्रम का आयोजन गौ-शाला मे हुआ।।||Ambedkar Nagar : A special cow worship program was organized in the Gaushala during Chaitra Navratri.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
चैत्र नवरात्र में गौ-पूजन विशेष कार्यक्रम का आयोजन गौ-शाला मे हुआ।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जलालपुर नगरपालिका गौशाला में आज गौ-पूजन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवरात्रि के चतुर्थ दिन माँ कुष्मांडा के पूजन के साथ साथ नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला पहुंच भाजपा नेताओं,स्थानीय व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों ने गायों को गुड़ खिलाकर उनका पूजन किया।गौशाला में कमियां को देखा पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने ईओ से वार्ता सुधार करने की बात कहीं।देवेश मिश्र ने बताया कि गुड़ खिलाने की प्रथा को शुभ माना जाता है, क्योंकि यह गायों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और धार्मिक मान्यताओं में इसे पुण्य का कार्य माना जाता है। इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष हरिओम सोनी, व्यापारी नेता सीताराम अग्रहरि, आदित्य गोयल,मनीष सोनी,नगर महामंत्री विकाश निषाद, नगर मंत्री अमित गुप्ता, विनोद गुप्ता बीनू,शंभु गुप्ता ,सोनू गुप्ता ,गौरव उपाध्याय,अजय कुमार, मोहन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।चैत्र नवरात्रि के दौरान गायों को गुड़ खिलाने की परंपरा हिंदू धर्म में विशेष मान्यता रखती है। गाय को  गौ माता के रूप में पूजने और उन्हें पवित्र आहार देने का विधान है।