शनिवार, 26 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर : छात्रों ने उत्तम आंक लाकरशिक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया||Ambedkar Nagar : Students set a record in education by scoring excellent marks||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
छात्रों ने उत्तम आंक लाकरशिक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया।
।।  ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकर नगर के SP इंटर कॉलेज अरिया बाजार में विद्यालय के मुख्य स्तम्भ डॉ. SP वर्मा, श्रीमती  शोभा वर्मा व ऋषभ उपाध्याय व समस्त शिक्षक /शिक्षकाओ के मार्गदर्शन में हर वर्ष की भाति इस बार भी इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने अपना और विद्यालय का नाम की गरिमा को बढ़ाया.