अम्बेडकर नगर :
राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में उग्र प्रदर्शन।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टुक :अंबेडकर नगर। राणा सांगा पर समाजवादी नेता रामजी लाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर करणी सेवा अवध प्रांत के तेजतर्रार उपाध्यक्ष शिवम सिंह सिलावट छात्र नेता ने नगहरा से लेकर गोसाईगंज तक जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और रामजीलाल सुमन पर जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए इसकी मांग की। अवध प्रांत करणी सेना उपाध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि सैकड़ो घाव शरीर में लेकर मातृभूमि और राष्ट्र सेवा में समर्पित वीर सपूत के ऊपर की गई टिप्पणी किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी अंतिम सांस तक इसका विरोध किया जाएगा।इस दौरान उनके साथ में राज सिंह,धनंजय सिंह, शुभम सिंह,नीरज सिंह,शांतनु सिंह अमन सिंह,हर्ष सिंह ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान हजारों युवाओं ने पर प्रतिभाग किया।