लखनऊ :
ब्यापारियों ने चैत्र रामनवमी पर शक्ति स्वरुपा कन्याओं की पूजा कर कराया भोजन,।।
दो टूक : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उतरठिया ईकाई ने रामनवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर मे कन्या पूजन कर भोजन कराया। और उन्हें मिष्ठान रुमाल एवं दक्षिना देकर आशीष लिया।
संगठन के अध्यक्ष ब्यापारी ललित सक्सेना ने सभी व्यापारी भाइयों एवं क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि हिंदू नव वर्ष चैत नवरात्रि से हर्षोल्लास के साथ मानाए।
सभी कन्याओं के माता-पिता को अवगत कराया की जो भी बिटिया का एडमिशन स्कूल में नहीं कर पा रहे हैं वह द सिटी स्कूल में चले जाएं वहां नर्सरी केजी क्लास की टोटल एडमिशन फीस नहीं लगेगी। स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने आश्वासन दे रखा है
इसके अलावा संगठन का विस्तार करते हुए महताब खान जी को उतरेटिया व्यापार मंडल का सचिव एवं प्रदीप सिंह जी को विधि सलाहकार मनोनीत किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरेंद्र प्रताप सिंह ने शक्ति स्वरुपा कन्याओं का आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम में उतरेठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता महिला अध्यक्ष बिनु मिश्रा, मीडिया प्रभारी आरके मिश्रा,सचिव महताब खान उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह संरक्षक सत्येंद्र सिंह एवं एम ए खान, मीडिया प्रभारी विजय श्रीवास्तव संगठन मंत्री पिंटू कश्यप एवं दिगंबर दीपक एवं बहुत सारा व्यापारीगढ़ मौजूद रहे।।
◆शक्ति स्वरुपा कन्याओ को पूजन उपरांत उपहार भेंट।