मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर : स्कूटी में बोलोरो टच होने पर दबंगों ने बोलरो चालक की पीटाई।।Ambedkar Nagar : When a Bolero touched a scooter, the miscreants beat up the driver of the Bolero.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
स्कूटी में बोलोरो टच होने पर दबंगों ने बोलरो चालक की पीटाई।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना महरुआ क्षेत्र महरुआ चौराहे पर स्कूटी मे बोलरो टच होने पर स्कूटी सवार दबंगो ने साथियों को बुलाकर बोलरो चालक की पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आने से पहले दबंग मौके से भाग निकले।
विस्तार:
मंगलवार दोपहर बाद थाना क्षेत्र महरुआ चौराहे पर सचिन यादव पुत्र गया दिन यादव निवासी गिलंटवा थाना भीटी किसी काम से महरुआ चौराहे पर आए थे और अपनी बोलोरो गाड़ी बैक कर रहे थे तभी एक दबंग व्यक्ति की स्कूटी बोलेरो के आगे खड़ी थी जबकि बोलोरो गाड़ी मे टच नहीं हुई थी इस बात को लेकर सूत्रों द्वारा बताया गया कि लोकल होने का फायदा उठाते हुए  दबंग व्यक्ति द्वारा बोलेरो चालक के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए  बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा गया और बोलेरो चालक खून से लथपथ हो गया जिसकी सूचना तत्काल महरुआ थाने पर दी गई तथा चौराहे के लोगों को इकट्ठा होता देख आरोपी व्यक्ति के पहचान वाले कुछ लोगों द्वारा आरोपी की मदद करते हुए अपनी कार  से लेकर भाग गए तभी सूचना पर पहुंची महरुआ पुलिस द्वारा पीड़ित को तत्काल इलाज हेतु मेडिकल के लिए भेजा गया और बताया जा रहा है कि आरोपी की स्कूटी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है खबर लिखे जाने तक महरुआ थाने पर कोई तहरीर नहीं पड़ी थी।