अम्बेडकरनगर :
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई दर्दनाक मौत,घर मे मचा कोहराम।।
◆बच्चों के सर से उठा पिता का साया।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के थाना महरुआ क्षेत्र सोमवार सुबह लगभग 6:00 सुल्तानपुर अकबरपुर एनएच हाईवे पर अज्ञात वाहन द्वारा सड़क हादसे में गरीब युव की मौत से गांव में मातम सा छा गया बुजुर्ग मां और अंधाबाप पत्नी तथा दोनों बच्चों करो रो कर बुरा हाल रहा। मौजूद स्वजनो की आंखें नम हो गई।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र ग्राम सभा हिंडी पकड़िया सरहरी गांव अंतर्गत निवासी पिंटू हरिजन पुत्र तिलठु उम्र लगभग 35 वर्ष सुबह लगभग 6:00 सड़क के किनारे घर के बगल पेशाब कर रहे थे तभी अकबरपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित वहान द्वारा सड़क के किनारे नीचे उतारते हुए पीड़ित को मारी जबरदस्त टक्कर जिससे पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया और जबरदस्त आवाज सुनकर जब तक गांव वाले दौड़े तब तक अज्ञात वाहन चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया पीड़ित की गंभीर स्थिति देखते हुए गांव वालों द्वारा महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह को तत्काल सूचना दी सूचना पर महरुआ थाने की फोर्स तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना
देते हुए घायल व्यक्ति को तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया मौत की खबर सुनते ही गरीब परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वही दर्दनाक घटना से गांव तथा क्षेत्र में कोहराम सा मच गया क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक पिंटू के पिताजी जिसकी उम्र लगभग 75 वर्ष उन्हें आंख से दिखाई नहीं देता है और उनकी बुजुर्ग माताजी पत्नी नीलम 15 वर्षीय पुत्री काजल और एक पुत्र करण 12 वर्ष का और छोटा भाई दिमाग से मन बुद्धि है पूरे परिवार की सारी जिम्मेदारी मृतक पिंटू के ऊपर थी घटना से परिवार वालों का पत्नी तथा दोनों बच्चों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है और घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों तथा प्रतिनिधियों ग्राम वासियों महिलाओं का अंतिम दर्शन के लिए उमडा जन सैलाब और कराया गया अंतिम संस्कार वही महरुआ पुलिस प्रशासन उप निरीक्षक अर्जुन दरोगा उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह हेड कांस्टेबल सचिन सिंह दीवान जयप्रकाश मौर्य प्रमोद शर्मा परमिंदर कुमार प्रदीप कुमार दीवान सुबह घटना से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तथा मृतक के अंतिम संस्कार तक मौजूद रहे वही पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा बताया गया कि पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अज्ञात वाहन को जल्द ही चिन्हित किया जाएगा।
◆तेजरफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा हुई मौत।
जनपद के थाना सम्मनपुर क्षेत्र के बड़ेपुर रोड पर ट्रेलर से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक का नाम लाल बहादुर वर्मा पुत्र राम गरीब उम्र करीब 45 वर्ष निवासी रुकुंदीपुर हुसैनपुर थाना सम्मनपुर क्षेत्र का रहने वाला है। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक सम्मनपुर जय प्रकाश सिंह यादव उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिपाही अतुल कुमार यादव कन्हैया प्रसाद सर्वेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।