अम्बेडकर नगर :
महिला से तहरीर दिलवा कर एक लाख ऐठने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार।
पुलिस की सूझबूझ से निर्दोषो की बची जान।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम ने जमीन व रुपयों के लालच में दूसरों पर दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाने के मामले में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है।
विस्तार :
कोतवाली टांडा इस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि इरफान अहमद उर्फ इरफान पठान निवासी छज्जापुर टांडा अम्बेडकरनगर एक शातिर अपराधी है इसके विरुद्ध कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में उसने लोगों से रुपये ऐंठने के लिए एक महिला से दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाना शुरू किया था।
आरोपी इरफान ने एक महिला की सहायता से निसार अहमद व उसके भाई इसरार अहमद के खिलाफ फर्जी तहरीर दिलवाई थी, ताकि इनसे जमीन और रुपये ऐंठे जा सकें। दोनों से इरफान ने 1.20 लाख रुपये ठग भी लिए थे।
मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो हकीकत खुलकर सामने आयी पुलिस ने आरोपी इरफान को रविवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।