गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर :श्रवण धाम में संकट मोचन हनुमान की भव्य प्रतिमा शीघ्र होगी स्थापित।||Ambedkar Nagar:A grand statue of Sankat Mochan Hanuman will soon be installed in Shravan Dham.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
श्रवण धाम में संकट मोचन हनुमान की भव्य प्रतिमा शीघ्र होगी स्थापित।।
श्रवण क्षेत्र धाम में पर्यटन विकास कार्यों का जिलाधिकारी ने लिया जाएगा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जिला पर्यटन अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह के साथ श्रवण क्षेत्र धाम में स्थापित प्रभु श्री राम जी की भव्य प्रतिमा तथा भगवान शंकर जी की प्रतिमा के साथ-साथ भगवान हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना सहित विभिन्न पर्यटन विकास कार्यों के प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया तथा समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्रवण क्षेत्र धाम में भगवान शंकर जी की प्रतिमा के बगल भगवान हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना हेतु किए जा रहे फाउंडेशन वर्क, स्ट्रीट लाइट एवं परिसर के विकास आदि कार्यों का अवलोकन किया तथा कार्यदाई संस्था को आगामी रामनवमी/हनुमान जयंती पर्व से पूर्व ही प्रतिमा स्थापना से संबंधित समस्त कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त कार्यों में आगणन की विशिष्टियों एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया। उन्होंने भगवान श्री राम जी की प्रतिमा के परिसर में विकसित किए जा रहे जन सुविधाओं में आकर्षण एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, उन्होंने परिसर में लगाई जा रही बेंचेज को एक संरेखण में व्यवस्थित रूप से लगाने की निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि श्रवण क्षेत्र धाम को एक आधुनिक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में तीव्रगति से विकसित किया जा रहा है। अयोध्या में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर के निर्माण के उपरांत अयोध्या माहात्म्य में वर्णित जनपद अंबेडकरनगर के पवित्र एवं पौराणिक धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसे दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से श्रवण क्षेत्र धाम में बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों हेतु आधुनिक पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।  ज्ञातव्य है कि श्रवण क्षेत्र धाम में पूर्व में ही भगवान श्री राम जी एवं भगवान शंकर जी की प्रतिमा का अनावरण कर उनके परिसर को विकसित किया गया है। अब भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है, भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा श्रवण क्षेत्र धाम में लाई जा चुकी है जिसके फिनिशिंग/साज–सज्जा/पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रतिमा के पेंटिंग के कार्य को बहुत ही बारीकी के साथ करने तथा उसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।