सोमवार, 7 अप्रैल 2025

अम्बेडकर नगर :बेकाबू ट्रक ने बाईक सवार दो युवकों को रौंदा हुई दर्दनाक मौत।||Ambedkar Nagar:An uncontrollable truck crushed two youths riding a bike, causing a painful death.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
बेकाबू ट्रक ने बाईक सवार दो युवकों को रौंदा हुई दर्दनाक मौत। 
।। ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना 
महरुआ इलाके मे बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रही पल्सर मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे पल्सर सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। घटना रविवार की देर शाम की बताई जा रही है। थाना महरुआ और अकबरपुर कोतवाली के बॉर्डर सुखारी गंज के समीप बने पंचायत भवन के पास की है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना महरुआ क्षेत्र अंतर्गत सेहरा जलालपुर निवासी सूरज धुरिया पुत्र रामकुमार धुरिया (26) वर्ष, गोपाल मोर्य पुत्र नवमी मौर्य (18) वर्ष निवासी उपरोक्त अकबरपुर किसी होटल में जीवन यापन के लिए नौकरी करते थे। रविवार की रात करीब 10:30 बजे ड्यूटी खत्म हो जाने के बाद दोनों पल्सर से अपने घर सेहरा जलालपुर जा रहे थे। सुखारी गंज पंचायत भवन के पास पहुंचे थे कि तभी सुल्तानपुर की तरफ से आ रही अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पल्सर मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।  पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पीआरबी 112 को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल दोनों को भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। मृतक सूरज के एक पुत्र भी था। वहीं घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है रो-रो कर बुरा हाल हो गया है एक ही दिन गांव में इस तरह की घटना ने मातम फैला दिया है।