अम्बेडकरनगर :
अवधी भाषा की फिल्म"हम हैं किसान' का शुभमुहूर्त ।
◆फिल्म में सामाजिक सरोकारों को उकेरेंगे उभरते कलाकार
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के टांडा में दिव्या ज्योति फिल्म प्रोडक्शन, मुंबई के बैनर तले बनने वाली हिंदी-अवधी भाषा की पारिवारिक फिल्म "हम हैं किसान" का मुहूर्त समारोह टांडा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर, हयातगंज में आयोजित किया गया। फिल्म की पूरी शूटिंग जनपद अंबेडकर नगर में ही होगी, जिसमें सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखते हुए किसानों की जीवनशैली और संघर्ष को दर्शाया जाएगा। डायरेक्टर रामलाल देवर्षि ने बताया कि यह फिल्म स्थानीय उभरते कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। इस अवसर पर निर्माता रवींद्र वर्मा, आलक वर्मा, आलोक रंजन, पंचम परदेसी, पंकज सिंह के साथ ही अभिनेत्रियों अक्षिता मौर्य, अनामिका, प्रियंका यादव और कॉमेडियन रामचंद्र वर्मा, सुमित राज, संदीप कुमार समेत कई कलाकार मौजूद रहे। फिल्म के माध्यम से जिले की सांस्कृतिक विरासत उजागर करने का प्रयास किया जाएगा।