सोमवार, 14 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर :मां-बाप की जागरूकता ही बच्चों के भविष्य का आधार।||Ambedkar Nagar:Awareness of parents is the basis of children's future.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
मां-बाप की जागरूकता ही बच्चों के भविष्य का आधार।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक: मंज़िल पर पहुंचने की फ़िक्र है अगर तुमको । मां बाप की बातों का सदा ख्याल रखो तुम।। शिक्षा ही जीवन के विकास की आधार। जागरूक बन क र लो अपना मजबूत आधार।।
विस्तार
अंबेडकर नगर  जनपद मे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 15 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान को साकार करने का बीड़ा उठा रहे हैं कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर के शिक्षक डॉ० तारकेश्वर मिश्र । अकबरपुर विकासखंड के परिषदीय शिक्षक डॉ० तारकेश्वर मिश्र विद्यालय के शिक्षामित्र राम बुझारत के साथ विद्यालय के सेवित क्षेत्र समैसा गांव में घर–घर जाकर बच्चों के नामांकन एवं स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों से संवाद कर रहे हैं । नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील कर रहे हैं । बच्चों के मां-बाप एवं अभिभावकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ सरकार द्वारा अन्य दी जा रही सुविधाओं का हवाला देते हुए विद्यालय में नामांकन का सतत प्रयास जारी है । अभियान में सृष्टि , रिया , प्रतिभा , निधि , दिव्यांशु , अंश , अभय एवं आकाश के माता-पिता से नामांकन  हेतु संपर्क किया गया । इस अभियान में गांव के राम प्रकाश ,अभिषेक , श्रवण एवं रामचेत का विशेष सहयोग रहा ।