रविवार, 27 अप्रैल 2025

अम्बेडकर नगर :हीट वेव(लू)से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।||Ambedkar Nagar:Awareness program organized to avoid heat wave.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
हीट वेव(लू)से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर (सीएचसी टांडा) तथा अर्बन हेल्थ सेंटर (सीएचसी अकबरपुर) में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) आभास कुमार सिंह के दिशा-निर्देशों पर “हीट वेव” तथा “हीट स्ट्रोक (लू)” के विषय में मरीजों तथा कर्मचारियों की जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लू से बचाव से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा ने हीट स्ट्रोक के लक्षणों पर विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात पीजी इन्चार्ज डॉ. आतिफ ने बताया कि शरीर में पानी की कमी न होने दें तथा शरीर को हाइड्रेट रखें। इसी क्रम में कम्युनिटी मेडिसिन के एम.डी. जूनियर रेजिडेंट डॉ.मोहम्मद  रजा तथा डॉ. रामनिवास ने बताया कि जल की अधिक मात्रा वाले फल एवं सब्जियाँ जैसे तरबूज, खरबूजा, संतरा, ककड़ी, खीरा आदि का सेवन अधिक करें और साथ ही छाछ, नींबू पानी आदि का सेवन नियमित रूप से करते रहें, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो लू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएचसी टांडा के अधीक्षक डॉ. अजय कुमार तथा सीएचसी अकबरपुर के अधीक्षक डॉ. मारकंडे के साथ डॉ. शिव रतन, डॉ. रिचा मिश्रा, डॉ. विजयश्री, डॉ. दीपक तथा स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।