बुधवार, 23 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर :लू के चलते डीआईओएस से विद्यालय अवधि परिवर्तन की मांग।।||Ambedkar Nagar:Demand for change in school timings from DIOS due to heat wave.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
लू के चलते डीआईओएस से विद्यालय अवधि परिवर्तन की मांग।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर समेत यूपी में
विगत कई दिनों से प्रचंड लू और गर्म हवाओं के थपेड़े झेल रहे अंबेडकर नगर के माध्यमिक विद्यालयों की समयावधि मध्याह्न 12 बजे तक किए जाने की मांग जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह से की गई है।ये मांग राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के अयोध्यामंडल अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र ने की है।
  इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त श्री मिश्र ने जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अपराह्न डेढ़ बजे होने वाली छुट्टी की समय सीमा घटाकर मध्याह्न 12 बजे तक करने की मांग की है।
  ज्ञातव्य है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार जिले में गर्म हवाओं का प्रकोप अभी निकट में थमने वाला नहीं है।जिससे दूर दराज के ग्रामीण अंचलों से विभिन्न विद्यालयों में पैदल या साइकिल से आने वाले विद्यार्थियों के बीमार होने का अंदेशा प्रबल है।जिला विद्यालय निरीक्षक ने वार्ता के दौरान गुरुवार 24 अप्रैल को सम्यक निर्णय लेने की बात कही है।