अम्बेडकरनगर :
लाखों की टप्पेबाजी करने वालों का नहीं मिला सुराग।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के टांडा कोतवाली से चंद दूरी पर महिला से लाखों रुपये के जेवरात की टप्पेबाजी करने वाला शातिर अपराधी है। अब वे विदेश भागने की फिराक में हैं। पुलिस सूत्रोंं की माने तो इनके तार लंबे गैंग से जुड़े हो सकते हैं। बाद पुलिस ने अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर एअरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी है।अलीगंज के अलहदादपुर मोहल्ला निवासी तमकीन इम्तियाज आठ अप्रैल की सुबह 10 बजे ई रिक्शे से बसखारी जा रहीं थीं। हयातगंज के बकरहवा पुल के पास पहुंची थीं। तभी पीछे से बुलेट से आए दो युवकों ने ई रिक्शा रोक लिया था और महिला को बहलाकर हाथ से कंगन व ब्रेसलेट के अलावा सोने की चेन निकलवा ली थी। इसके बाद कागज की पुड़िया बनाकर उन्हें वापस कर दी। इसके बाद दोनों बदमाश बस्ती की ओर भाग निकले थी।अब तक हुई जांच में अपराधियों को चिह्नित तो किया जा चुका है, लेकिन गिरफ्त से दूर हैं। खुफिया पुलिस ने जरा सी चूक की तो दोनों पुलिस की पकड़ से दूर निकल जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक ये टप्पेबाज किसी बड़े गैंग से जुड़े हैं, और विदेश भी निकल सकते हैं। सीओ शुभम कुमार ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।