अम्बेडकरनगर :
बिजली विभाग में पुराने कर्मचारियों की छंटनी का विरोध।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद को ज्ञापन सौंपा है।पावर कॉरपोरेशन में आउटसोर्स कर्मचारियों से लाइन मैन, उपकेंद्र परिचालन और कंप्यूटर ऑपरेटिंग जैसे जोखिम भरे काम कराए जा रहे हैं। इस दौरान कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। मध्यांचल उपाध्यक्ष राजन चौधरी ने बताया कि वेतन में भी भेदभाव किया जा रहा है।सैनिक कल्याण निगम से तैनात उपकेंद्र परिचालकों को 30 हजार रुपए मिलते हैं। वहीं, संविदाकारों के माध्यम से तैनात उपकेंद्र परिचालकों को महज 13 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को न तो बकाया वेतन मिला है और न ही उन्हें वापस काम पर लिया गया है।विभाग में मानक से कम कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। कुल कर्मचारियों में से 40 प्रतिशत आउटसोर्स कर्मियों की छंटनी की जा रही है। इनमें 10-15 साल से काम कर रहे कर्मचारी भी शामिल हैं। 55 वर्ष की उम्र का हवाला देकर बिना बकाया वेतन के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। कर्मचारियों ने विधायक से अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने की गुहार लगाई है।