बुधवार, 2 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर :पूजन हवन के संग विद्यालय में नए सत्र का हुआ शुभारम्भ।||Ambedkar Nagar:The new session of the school was inaugurated with Puja and Havan.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
पूजन हवन के संग विद्यालय में नए सत्र का हुआ शुभारम्भ।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के विद्या भारती विद्यालय विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल एनटीपीसी टाण्डा में दिनांक 01/04/2025 को नए सत्र (2025-26) का प्रारम्भ हवन पूजन के साथ हुआ। विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने सपत्नीक यजमान की भूमिका में पूरे विधि विधान से  हवन पूजन किया। सर्वप्रथम पूजन हुआ इसके पश्चात श्री सुन्दरकाण्ड एवं हवन का आयोजन किया गया।
श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ आचार्य राम, सत्य प्रकाश , सीता राम , प्रवीण मिश्र , राम सूरत , वेद प्रकाश, आचार्या बहन रीना, ममता , आदि ने लय बद्ध कराया।विद्यालय के आचार्य हरिदेव शुक्ला ने पूरे विधि विधान से पूजन कराया। हवन के पश्चात आचार्या बहन मोनिका, शैलजा रंजना, रीना, एवं मैया कुसुम, आदि ने भजन व गीतों के माध्यम से शमां बाँधा। जिसमे विद्यालय की छात्रा बहनों ने भी बढ़ चढ़कर सहभाग किया। श्री रामायण जी, श्री गणेश जी, हनुमान जी, अम्बे मैया, सरस्वती माता जी आदि दिव्य शक्तियों का आह्वान आरती के माध्यम से किया गया। 
देव आरती में विद्यालय के प्रधानाचार्य सपत्नीक, सभी आचार्य आचार्या बहनें, सभी भैया बहनों और समस्त कर्मचारी भैया व मैया जी ने सहभाग किया। सांस्कृतिक गीत भजन गायन के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य /आचार्या बहनें एवं भैया/ बहन उपस्थित रहे।