अम्बेडकर नगर :
महिला का पर्स छीनने वाले दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक महिला का पर्स छीन लिया गया था जिसमें 25 हजार रूपये 4.01 अदद मोबाइल था। पुलिस में तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के अंदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, सावित्री देवी उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी रव० राजाराम निवासी बसहिया थाना बसखारी द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिनी का पर्स छीन लिया गया था जिसमें 25 हजार रूपये व 01 अदद मोबाइल था। वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु०आ०संत 106/25 मारा 309(4),317 (2) पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना का शीघ अनावरण हेतु थाना स्थानीय पर पुलिस टीम गदित कर अभियुक्तों की सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान,तलाश की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना पर लूट की घटना से सम्बन्धित यो अभियुक्तों को नव दुर्गा डिग्रीपीजी कालेज ग्राम खुसरोपुर थाना बसखारी के पास मोटरसाइकिल पर आ रहे थे