रविवार, 20 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर :सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत।।Ambedkar Nagar:Two youths died in a road accident||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत।।
।।ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक:  अंबेडकरनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत ।
अहिरौली थाना क्षेत्र के तिवारीपुर के पास उत्तम ढाबे निकट सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलते हैं अहिरौली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पंचनामा कर विच्छेदन के लिए भेज दिया।बताया जाता है कि खोरिया  गांव के आनंद राजभर के घर कथा का आयोजन संपन्न हुआ था प्रसाद वितरण का कार्य चल ही रहा था की दोना पत्तल खत्म होने पर मृतक बलराम उर्फ अंकित व मृतक मनदीप खोरिया  गांव से निकलकर अन्नावा बाजार में बाइक दोना पत्तल लेने जा ही रहे थे की उत्तम ढाबे की निकट पीछे तेज रफ्तार अनियंत्रित टेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें घटनास्थल पर ही बलराम राजभर उर्फ अंकित पुत्र ठाकुर प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी रोशनगढ़ फतेहपुर थाना सम्मनपुर व  मनदीप राजभर पुत्र उमेश राजभर निवासी खोरिया  दोनों युवकों  की मौके पर मौत हो गई वहीं पर गांव में मातम सा छा गया घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचने के बाद अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे हुआ उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी कांस्टेबल अभयानंद यादव ने पंचनामा कर शव को विच्छेदन गृह  भेज दिया वहीं पर अहिरौली  थानाध्यक्ष ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी।