लखनऊ :
ATM मशीन मे छेड़छाड़ कर पैसा चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।
◆पकड़े गए युवक पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले है दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना तालकटोरा इलाके मे लगे एटीएम मशीन में पट्टी लगाकर धोखाधड़ी कर रुपए निवाले एक शातिर बदमाश को पब्लिक ने पकड़ कर सबक शिखाने के बाद पुलिस को सौप दिया। पकड़े गए शातिर के कब्जे से एक प्लास्टिक की स्ट्रिप, 16100/- रुपए नगद व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक पर जनपद प्रतापगढ़ का शातिर बदमाश है ढेड़ दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना तालकटोरा क्षेत्र राजाजीपुरम में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक, शाखाकी प्रबंधक सुश्री हेमा मूलचंदानी ने पुलिस को थाना तालकटोरा पुलिस को सूचना दी दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बैंक की एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा चुकी है, इन व्यक्तियों ने एटीएम मशीन में पट्टी लगाकर नकदी निकासी की प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया, जिससे ग्राहकों के निकाले गए रुपए चोरी कर लिए गए।
गुरुवार को पुनः ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने के प्रयास के दौरान, बैंक कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुँची थाना तालकटोरा पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एटीएम मशीन में लगाने वाली पट्टी, जेब से 16100/- रुपया नगद व 01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग बरामद किया गया तथा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-71/2025 धारा 318(4)/305/317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम नौशाद अली बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर नौशाद ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी रोहित के साथ मिलकर पूर्व में भी इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। रोहित के संबंध में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि वह मौके से फरार हो गया है। वर्तमान में अभियुक्त नौशाद अली के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा सह-अभियुक्त रोहित की तलाश हेतु पुलिस द्वारा आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।