मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

आजमगढ़ : नवागत एसडीएम सन्त रंजन से अधिवक्ताओं का हुआ परिचय।||Azamgarh : Advocates were introduced to the newly arrived SDM Sant Ranjan.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
नवागत एसडीएम सन्त रंजन से अधिवक्ताओं का हुआ परिचय।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील सभागार में वार एसोशिएशन फूलपुर और बेंच का परिचय समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया । इस दौरान नवागत उपजिलाधिकारी सन्त रंजन  के परिचय समारोह में बार औऱ बेंच के सहयोग पर चर्चा किया गया । अधिवक्ताओं ने परिचय समारोह में कहा कि बार और बेंच के सहयोग से कोर्ट चलाने के बारे में चर्चा जिससे वाद का निस्तारण किया जा सके । 
 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनोद ने कहा कि बार और बेंच के सहयोग से ही वादों का निस्तारण किया जा सकता है। अच्छा मौका है कि आज के परिचय समारोह में नवागत उपजिलाधिकारी संत रंजन से एक साथ परिचय हो रहा है ।  महामंत्री संजय यादव ने कहा कि किसी भी कार्य के निस्तारण में तहसील के कर्मचारी देरी करते हैं । जनता के द्वारा दिये गए शिकायती पत्र को तहसील से डाक से भेजने की  व्यवस्था में काफी बिलम्ब होता है । तहसील में डाक पत्र जाने में काफी समस्या होती है । जिससे जनता को त्वरित न्याय नही मिल पाता है ।  इस सम्बंध में समय सीमा का निर्धारण करते हुए । शीघ्र निस्तारण किया जाय । नवागत उपजिलाधिकारी संत रंजन ने कहा कि अधिवक्ता का काम है कि पीड़ित को न्याय दिलाना है और अधिकारी का काम है कि तत्काल न्याय दे । समय को बर्बाद करना उचित नही है । अधिवक्ता साथियों से अनुरोध है कि कोर्ट चलाने में सहयोग करे । आगे कहा कि  मेरा प्रयास रहेगा अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करूंगा । किसी के दबाव में न्याय प्रभावित नही होगा ।  बेंच के सम्मान किया जाएगा । उसी ढंग वार एशोसिएशन की भी जिम्मेदारी बनती है कि सम्मान जनक ढंग से बेंच का साथ अधिवक्ता पेश हो ।  जहां तक कर्मचारियों के शिथिलता की बात रही इस विषय मे सुधार करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। 
अध्ययक्षता बिनोद यादव एवं संचालन संजय यादव ने किया । इस अवसर पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द शुक्ला, त्रिभवन पाण्डेय , इश्तियाक अहमद , श्री राम यादव ,प्रदीप सिंह ,महेंद्र यादव , ,श्री राम यादव ,ईश्वर देव मौर्य , बिजय सिंह  ,जितेन्द्र यादव,इन्दुशेखर पाठक ,अंगद यादव ,मुमताज मंसूरी , सतीराम,नीरज पाण्डेय आदि लोग रहे ।