रविवार, 6 अप्रैल 2025

आजमगढ़ : अवैध ढंग से बिक रही थी देशी शराब, दो दुकान सीज।||Azamgarh : Country liquor was being sold illegally, two shops were sealed.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
अवैध ढंग से बिक रही थी देशी शराब, दो दुकान सीज।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी बाजार में संचालित कंपोजिट मदिरा की दुकान में देशी शराब की बिक्री की शिकायत पर पहुँची आबकारी टीम और फूलपुर पुलिस ने दुकान को सीज कर दिया है। इस दौरान दो विक्रेताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
आबकारी निरीक्षक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि अंबारी में मदिरा की कंपोजिट शॉप का 1 अप्रैल से संचालन चल रहा है। शिकायत मिली थी कि कंपोजिट दुकान में देशी शराब की अवैध ढंग से बिक्री की जा रही है। शुक्रवार की रात में कोतवाली प्रभारी फूलपुर सच्चिदानंद के साथ दुकान की जांच की गयी। जांच में पाया गया कि कंपोजिट शॉप में अवैध ढंग से देशी शराब की बिक्री की जा रही है। कंपोजिट शॉप से 13 पाउच देशी शराब की बरामदगी हुई है। अम्बारी स्थित कम्पोजिट शाप को चेक किया गया तो, एक लकड़ी के तख्त के नीचे से एक पेटी में देशी मदिरा पाया गया ,विक्री के 2420रुपया पाया गया।
मौके से दो विक्रेताओं हिमांशु मद्धेशिया पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ और
जटाधारी मद्धेशिया पुत्र ओमप्रकाश मद्धेशिया निवासी मातवरगंज थाना कोतवाली आजमगढ़ 
को गिरफ्तार कर लिया । दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया है।  इसके साथ ही ठीकेदार प्रेमप्रकाश यादव और दोनों विक्रेताओं के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है । दोनो गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।