शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

आजमगढ़ :पत्रकार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे ग्रापए जिलाध्यक्ष एवं सांसद।||Azamgarh: GRAPA District President and MP reached the journalist's house to express condolences.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
पत्रकार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे ग्रापए जिलाध्यक्ष एवं सांसद।।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय और लालगंज सांसद दरोग़ा प्रसाद सरोज  ने फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी पांडेय पूरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार के घर  पहुंचे।वहां पहुंच कर उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पांडेय के पिता त्रिलोकी नाथ पांडेय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया।
 बृजभूषण उपाध्याय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि त्रिलोकी नाथ पांडेय निपुण शिक्षक के साथ ही साथ समाजवाद और समाज के प्रति जीवन भर चिंतित रहे।90 के दशक में  उन्होंने अंबारी ही नहीं आसपास के जिले में समाजवाद की जो छाप छोड़ी वह अनुकरणीय है।उनका जाना अपूर्णीय क्षति है। वही लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकीनाथ पाण्डेय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे । वह  मुलायम सिंह और चौधरी चरण सिंह के बहुत करीबी थे । प्रदेश और जिले के नेताओं में उनका बहुत ही सम्मान था । जीवन पर्यन्त उन्होंने समाजवाद की लड़ाई में हमेशा आगे रहे ।
 इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर अध्यक्ष शशिकांत पांडेय,महामंत्री अवनीश कुमार सिंह,संतोष सिंह,कृष्ण मूर्ति उपाध्याय,वीरेंद्र यादव आदि रहे।
दु:ख की घड़ी मे संवेदना प्रगट करते अपने लोग।