आजमगढ़ :
लखमापुर गांव में लटक रहा हाई टेंशन तार खतरे का दे रहा दावत,ग्रामीणों मे आक्रोश।
◆विद्युत विभाग की उदासीनता से लटक रहे तार से किशोर झुलसा ।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के लखमापुर गांव में हाई टेंशन तार मदरसे के पीछे जमीन से लगभग 3 मीटर ऊंचाई पर लटक रहा है। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा की आईजीआरएस के माध्यम से की गई शिकायत का बिना निस्तारण किए ही विभाग द्वारा निस्तारित कर दिया गया। मामला तब गम्भीर हो गया जब लखमापुर गांव का एक किशोर झुलस गया । जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा मौके पर विरोध प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग किया है ।
फूलपुर तहसील के लखमापुर गांव में विद्युत आपूर्ति बागबहार विद्युत उपकेंद्र से की जाती है। गांव में मदरसे के पीछे से शफीउल्लाह के घर के पास लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर तक हाई टेंशन तार जमीन से लगभग 3 मीटर की ऊंचाई पर लटक रहा है। जिसके चलते अभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद सज्जाद कोहड़ा द्वारा इसकी ऑनलाइन शिकायत की गई थी। एसडीओ पवई और जेई द्वारा बिना तार को ऊपर किये कागजों पर शिकायत का निस्तारण भी कर दिया गया। जबकि शिकायतकर्ता मो तालिब का कहना है कि विभाग का कोई अभी अधिकारी अथवा कर्मचारी इस संबंध में मुझसे कोई बात भी नहीं की गई और ना ही लटक रहे तार को ऊपर ही किया गया। जबकि केवल एक खंभा लगा दिया जाता तो समस्या का समाधान हो जाता। ऊपर से जेई और एसडीओ द्वारा दबाव बनाया जाता है कि शिकायत करोगे तो मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। बुधवार को मो वैस 17 वर्ष पुत्र मारूफ अली,ग्राम लखमापुर थाना पवई तार के चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया , जो शाहगंज के निजी अस्पताल में भर्ती हैं ।
इस संबंध में जेई बागबहार प्रेमचन्द का कहना है कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अभी मैं नया आया हूँ। जो भी शिकायत मिली है, उसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।