रविवार, 6 अप्रैल 2025

आजमगढ़ : राम के जन्मोत्सव पर प्रभु श्रीराम की निकाली गयी झांकी,जगह जगह उतारी गई आरती।||Azamgarh: On the occasion of Ram's birth anniversary, a tableau of Lord Shri Ram was taken out, Aarti was performed at many places.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
 राम के जन्मोत्सव पर प्रभु श्रीराम की निकाली गयी झांकी,जगह जगह उतारी गई आरती।।
◆ जय श्रीराम जयकारे से भक्ति मय हुआ पूरा नगर।।
।।  सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर नगर में राम नवमी के पावन पर्व पर ऋषि महाराज जी के नेतृत्व में फूलपुर कस्बा में देर रात प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया । इस दौरान प्रभु श्रीराम की झांकी की शोभा यात्रा धूमधाम से पूरे नगर में निकाला गया । प्रभु श्री की झांकी की शोभायात्रा में जय श्रीराम के जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा। 
फूलपुर कस्बा के आचारी बाबा मंदिर से प्रभु श्रीराम की झांकी बड़े ही धूमधाम से निकली। झांकी के साथ जय माँ दुर्गा कीर्तन मंडली फ़ूलपुर के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया। झांकी को शनिचर बाजार, शंकर जी तिराहा, रोडवेज, मंगल बाजार होते हुए पुनः आचारी बाबा मंदिर पर पहुंची। प्रभु श्रीराम की झांकी को कस्बा की महिलाओ ने जगह जगह आरती उतारी। वंही शंकर जी तिराहा पर नव युवक क्रांति दल के तत्वावधान में भब्य आरती व प्रसाद वितरण किया गया। झांकी के साथ ही साथ डीजे के धुन पर भक्त थीरकते हुए नजर आए। झाँकी के साथ कस्बा के संभ्रांत नागरिक चल रहे थे।
प्रभुश्रीराम , भरत , लक्ष्मण , शत्रुघ्न और हनुमान की झांकी की आरती उतारने एवं देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी फूलपुर सन्त रंजन , फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद के नेतृत्व में पुलिस बल लगी रही । इस अवसर पर समाजसेवी प्रतीक जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, अभय सिंह लालू, बसंत जायसवाल, निखिल, सुनील गुप्ता पिंकू, अमन गुप्ता, अरविंद जी, आशीष मध्येसिया,  संतोष पुजारी, राजेश मोदनवाल चुटटूर, विनोद सोनकर आदि लोग रहे।
◆  फोटो -