बुधवार, 2 अप्रैल 2025

आजमगढ़ : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हुए भावविभोर।||Azamgarh : People were moved by watching the cultural program of children.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हुए भावविभोर।।
वार्षिकोत्सव में बच्चों को किया गया सम्मानित।
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय भोरमऊ का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीईओ फूलपुर राजीव कुमार यादव ,प्रधानाध्यापक चन्द्रभान यादव और जितेंद्र मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्य्रकम प्रस्तुत किए। जिसमे मुख्य रूप से देशभक्ति नाटक, दहेजप्रथा पर नाटक, शिक्षा पर एकांकी, देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुतियों ने खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ फूलपुर राजीव कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कक्षा 5 मे प्रथम शिवाली चौरसिया ,द्वितीय सुहाना गौतम और तृतीय स्थान प्राप्त करनर वाली खुशी गौतम को सम्मानित किया गया है। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाएं सामने आती है। भविष्य में भी इस तरह के कर्मकर्मो का आयोजन होता रहेगा। शिक्षा क्षेत्र में प्रत्येक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो के अभिभवकों को भी सम्मानित किया। 
इस अवसर पर  एआरपी सुभाष चंद यादव, हरिश्चंद्र यादव, जितेंद्र मिश्रा, प्रधानाध्यापक चंद्रभान यादव, विभा सिंह, नीरज सिंह, ग्राम प्रधान जाकिर, सहायक अध्यापक रविंद्र यादव, अमरेंद्र वर्मा, निरंजन यादव,  शिक्षा मित्र सरिता यादव आदि लोग रहे।