आजमगढ़ :
छात्रों को पुलिस ने मारपीट कर खेलने से रोका,छात्र हुए आक्रोशित।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : सरकार जहां एक तरफ बच्चों के खेल को बढ़ावा दे रही वही माहुल चौकी की पुलिस द्वारा क्रिकेट खेल रहे बच्चों को मारा पीटा जा रहा। इस संबंध में अहरौला थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के छात्रों ने मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अपने बाल अधिकारों की रक्षा करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री , डीजीपी व आजमगढ़ के डीआईजी और एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में छात्रों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि माहुल पुलिस चौकी के एक सब इंस्पेक्टर अपने हमराही और पुलिस बल के साथ दिनांक 29 मार्च को रात में गांव में आए उस समय कुछ बच्चे वालीबाल और कुछ क्रिकेट खेल रहे थे।पुलिस नेअकारण ही उन्हें मारने पीटने लगी और खेल बंद करा दिया।जब बच्चे भागने लगे तो उन्हें दौड़ा दौड़ा कर मारा।शिकायती पत्र में बच्चों ने यह भी कहा कि आए दिन गांव में पुलिस आती है और अनायास ही गाली देती है और मारती पीटती है।जिससे गांव में दहशत व्याप्त है।बच्चों ने शिकायती पत्र में मांग किया कि गांव में चल रहे पुलिस के आतंक को खत्म करने के साथ ही साथ उनके बाल अधिकारों की रक्षा की जाए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह का कहना है कि आरोप निराधार है अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु रात में गस्त कर रही। रात में बिना कारण घूमने वालो को रोक कर पूछताछ कर रही ।जो जारी रहेगी।