मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

आजमगढ़ : बच्चो का स्वागत कर शिक्षकों ने नए सत्र की किया शुरुआत।||Azamgarh: Teachers started the new session by welcoming the children.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
बच्चो का स्वागत कर शिक्षकों ने नए सत्र की किया शुरुआत।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र 2025-26 की शुरुआत एक अप्रैल से हुई। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को गुलाब के फूल , गुब्बारे एवं टाफियां देकर स्वागत किया। इस ढंग से स्वागत देख बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिली । 
जनपद के परिषदीय सहित सभी विद्यालयों का नया सत्र 1 अप्रैल शनिवार से शुरू हो गया। कंपोजिट विद्यालय अंबारी में प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने शिक्षकों के साथ बच्चों को गुलाब के फूल और टाफियां देकर स्वागत किया। बताया कि नए सत्र की शुरुआत से बच्चों सहित शिक्षकों में भी उत्साह बना हुआ है। काफी संख्या में बच्चों का नामांकन भी किया गया है। एक अप्रैल से कक्षाओं का संचालन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस दौरान शिक्षकों द्वारा नामांकन का कार्य भी किया जाएगा। इस मौके पर प्रतिमा यादव, मीना, किरन, मो शाहिद, मधुसूदन, भरद्वाज सिंह, साधना, मयंक  आदि शिक्षक रहे।