शनिवार, 5 अप्रैल 2025

आजमगढ़ :नवागत उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का हुआ आयोजन।||Azamgarh: Tehsil day was organized under the chairmanship of the newly arrived sub-district magistrate.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
नवागत उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का हुआ आयोजन।।
परेशान वृद्ध को एडीएम ने तत्काल बनवाकर दिया घरौंदी।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील परिसर में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन नवागत  उपजिलाधिकारी संत रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान घरौंदी के लिए परेशान वृद्ध को एसडीएम ने तत्काल बनवाकर सुपुर्द किया।
   सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 7 मामले आये । जिसमे एक मामले का तत्काल किया गया ।  संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कई सालो से तहसील का चक्कर लगा रहे वृद्ध जुल्फेकार पुत्र नसीब ग्राम डिघिया नवागत उपजिलाधिकारी सन्त रंजन  ने  राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को बुलाकर घरौंदी बनवाकर सुपर्द किया । नवागत उपजिलाधिकारी संत रंजन ने कहा कि समस्याओं के  निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी । मौके पर जाकर समस्याओं निस्तारण सभी अधिकारी और कर्मचारी करें । इस अवसर पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी , नागेंद्र तिवारी ,गजेंद्र सिंह ,नन्दकिशोर यादव ,राजेश पाण्डेय ,सोनू गिरी ,करुणेश सिंह,कृष्ण कुमार यादव आदि लोग रहे ।