आजमगढ़ :
पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ मारपीट का महिला ने लगाया आरोप।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासिनी एक महिला ने पवई और माहुल पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने एसपी , डीआईजी के साथ ही साथ डीजीपी और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार पीडिता शोभावता ने दिए गए शिकायती पत्र में पवई और माहुल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 29 मार्च की रात में पवई पुलिस और माहुल पुलिस चौकी के सिपाही के साथ आई और घर में घुस गई और तोड़ फोड़ करने लगी।जब उसने कारण पूछा तो उसे और उसके परिवार और छोटे छोटे बच्चों को मारा पीटा।शिकायती पत्र में शोभावती ने यह भी कहा कि पुलिस आए दिन उसके परिवार को प्रताड़ित करती है और फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी देती है। जिससे उसका परिवार काफी भयभीत है । यहां तक कि आत्महत्या करने के लिए बाध्य है।
प्रार्थना पत्र में उसने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की है
वहीं थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्रा का कहना है कि ना मैं वहां गया था और ना ही मुझे इस मामले की कोई जानकारी है।