गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

आजमगढ़ :डीएम ने किया राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण।||Azamgarh:DM inspected the venue of the National Men's Handball Competition.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
डीएम ने किया राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर मे आगामी 20 से 24 अप्रैल तक जनपद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन स्थल "राजकीय हवाई पट्टी ग्राउंड" का जायजा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा लिया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील तिवारी, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी सौरभ सिंह ,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह, सचिव हैंडबॉल संघ डा हनुमान प्रताप सिंह, जिला कोच हैंडबॉल शिल्पी गौतल सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार मैदान तैयार कराया जाएगा जिससे खिलाड़ियों को खेलने में कोई असुविधा न हो और यहां से खिलाड़ी अच्छा अनुभव लेकर जाएं।  डीएम के निर्देश पर आज से ही खेल मैदान की तैयारियों में तकनीकी स्टाफ जुट गया है। बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, मणिपुर, चंडीगढ़, पांडिचेरी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उड़ीसा, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मुंबई हैंडबॉल अकैडमी, स्पोर्ट्स कैस्ट्रॉल, असम, आर्यावर्त, यशस्वी एकेडमी, एसएन पांडे हैंडबॉल एकेडमी, दमन एवं दीव, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी और नागालैंड की टीमें प्रतिभाग करेंगी।