आजमगढ़ :
माहुल में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर हवन पूजन के साथ हुआ भंडारा का आयोजन।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के माहुल नगर के रामलीला मन्दिर पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर बुधवार को हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रो और भगवान राम के जयकारे से पूरा नगर राममय हो गया।
मन्दिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के आठवें वार्षिकोत्षव के एक दिन पहले मंगलवार से अखंड भजन कीर्तन का शुभारंभ हुआ। जिसका समापन बुधवार दिन में दो बजे हुआ। हवन पूजन के बाद भंडारा शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भंडारे में नगर वासियों के अलावा आसपास के गावों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक अमित अग्रहरि,गोपाल चंद अग्रहरि,ओमप्रकाश अग्रहरि,हरिकेश गुप्ता, बृजेश मौर्य,संतोष सोनी,शिवजी सोनी,महेंद्र विश्वकर्मा, बेचन शर्मा,मोहन मोदनवाल,अखिलेश अग्रहरि आदि रहे।